कोरबा में ‘जीवनधारा’ योजना से किडनी मरीजों को बड़ी राहत, जिला चिकित्सालय में निशुल्क डायलिसिस सुविधा
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
कोरबा, 07 जनवरी (हि. स.)। कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केशरी के नेतृत्व में जिले के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक बड़ी पहल के रूप में जिला चिकित्सालय (मेडिकल कॉलेज) कोरबा में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के अंतर्गत “जीवनधारा” निशुल्क डायलिसिस सेवा का सफल संचालन किया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय कोरबा में स्थापित डायलिसिस यूनिट में अत्याधुनिक 09 डायलिसिस मशीनें संचालित हैं, जिससे जिले के गंभीर किडनी रोगियों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार की सुविधा मिल रही है। इस सेवा के प्रारंभ होने से मरीजों को अब उपचार के लिए रायपुर, बिलासपुर जैसे बड़े शहरों की ओर भटकना नहीं पड़ रहा है, जिससे समय और धन दोनों की बचत हो रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी ने बताया कि डायलिसिस यूनिट की शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हुई है। पूर्व में किडनी रोग से पीड़ित मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए दूर-दराज के शहरों में जाना पड़ता था, जहां हर माह हजारों रुपये खर्च होते थे, जो गरीब परिवारों के लिए संभव नहीं था। अब जिला चिकित्सालय में ही सस्ती अथवा निशुल्क डायलिसिस सुविधा उपलब्ध होने से मरीजों को नियमित और बेहतर उपचार मिल पा रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि अब तक जिला चिकित्सालय कोरबा की डायलिसिस यूनिट में कुल 36,520 सत्रों के माध्यम से 574 मरीजों को निशुल्क उपचार प्रदान किया जा चुका है। यह आंकड़ा इस योजना की सफलता और जरूरतमंदों के लिए इसकी उपयोगिता को दर्शाता है।
कलेक्टर कुणाल दुदावत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि किडनी (गुर्दे) की बीमारी से पीड़ित कोई भी व्यक्ति जिला चिकित्सालय कोरबा के डायलिसिस यूनिट में पहुंचकर निशुल्क इलाज का लाभ उठा सकता है। उपचार प्राप्त करने के लिए केवल आधार कार्ड की आवश्यकता होगी।
डायलिसिस सेवा से संबंधित अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर 9230777506, जस्ट डायल 8100166969, टोल फ्री नंबर 18001022294 तथा व्हाट्सएप नंबर 9073176063 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



