अधेड़ किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
फतेहपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार बीती रात ट्यूबवेल गये एक अधेड़ किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई।
असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी रामसुमेर उर्फ प्यारे सिंह (45) पुत्र शिव गोविंद कल रात करीब आठ बजे खाना खाने के बाद रोज की तरह अपने घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित ट्यूबवेल पर सोने के लिए गए थे। वह सामान्यतः सुबह आठ बजे तक घर लौट आते थे, लेकिन बुधवार सुबह नौ बजे तक भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजन चिंतित हो गए।
परिजनों ने पुत्री को ट्यूबवेल पर भेजा, जहां ताला बंद मिला। वापस लौटते समय पुत्री ने अरहर के खेत में एक शव पड़ा देखा, जिसकी गर्दन कटी हुई थी। बच्ची घबराकर घर पहुंची और जानकारी दी, जिसके बाद परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान की। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन गायब है। परिजनों ने बताया कि उनका मोबाइल बंद आ रहा है।
सूचना मिलते ही असोथर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। बाद में क्षेत्राधिकारी थरियांव वीर सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह भी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साक्ष्य संकलन किया जा रहा है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हत्या का कारण अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार



