केआईयूजी 2025 : शूटर आशी चोकसी ने सिफ्त कौर समरा को हराकर जीता लगातार चौथा स्वर्ण

• एसपीपीयू की सिद्घि शिर्के ने फ्रैक्चर हाथ के बावजूद साइकलिंग प्वाइंट रेस में गोल्ड जीता

• गुरु नानक देव विश्वविद्यालय 30 स्वर्ण के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर कायम

जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। कपूरथला की स्टार शूटर और ओलंपियन आशी चोकसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी साथी खिलाड़ी सिफ्त कौर समरा को हराकर लगातार चौथा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जयपुर के जगतपुरा शूटिंग रेंज में खेले गए 50 मीटर राइफल 3-पोज़िशन फाइनल में आशी ने 462.3 अंक हासिल किए और शुरू से अंत तक बढ़त बरकरार रखी।

फाइनल के अंतिम चार शॉट से पहले वह चार अंकों से आगे थीं। कुछ कमजोर शॉट्स के बावजूद उनकी जीत सुनिश्चित रही।

आशी ने कहा, “मैं स्कोर पर ध्यान नहीं दे रही थी। पिछले तीन वर्षों से केआईयूजी में गोल्ड जीत रही हूँ, इस बार भी वही लक्ष्य था—इसलिए सिर्फ शूटिंग पर फोकस रखा।”

इसके साथ ही गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम गोल्ड और महिलाओं की कीरिन रेस में निया सेबास्टियन के स्वर्ण के दम पर अपनी कुल स्वर्ण संख्या 30 तक पहुंचाई।

साइकलिंग: फ्रैक्चर के बावजूद सिद्घि शिर्के का कमाल

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय की सिद्घि शिर्के ने दाएं हाथ में हालिया फ्रैक्चर के बाद भी साहसिक प्रदर्शन करते हुए महिला प्वाइंट रेस में स्वर्ण पदक जीता।

सिद्घि ने बताया, “एक महीने पहले ट्रेनिंग के दौरान सड़क हादसे में फ्रैक्चर हुआ था। दर्द और कम मोबिलिटी के बावजूद गोल्ड जीतकर खुशी है।”

पुरुषों की के प्वाइंट रेस में केरल विश्वविद्यालय के अद्वैत शंकर एसएस ने स्वर्ण जीता, जबकि कीरिन में सावित्री बाई कॉलेज के मंगेश ताकमोगे ने पहला स्थान हासिल किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे