रायपुर : चाकू लहराकर आतंक मचाने वाला युवक गिरफ्तार

रायपुर, 1 जनवरी (हि.स.)। उरला पुलिस ने कैलाश नगर झंडा चौक पर चाकू लहराकर दहशत फैलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।

एक जनवरी गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि, एक युवक झंडा चौक, कैलाश नगर में हथियार लहराकर लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक चंद्रवंशी के नेतृत्व में उरला थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोप‍ित को पकड़ लिया।

आरोप‍ित का नाम तोरण वर्मा कैलाश नगर बिरगांव न‍िवासी है। तलाशी के दौरान उसके पास से 14 इंच का चाकू बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 02/26 दर्ज करते हुए आरोप‍ित के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 25 एवं 27 के तहत कार्रवाई की है। आरोपित को गिरफ्तार कर आगे पूछताछ की जा रही है, साथ ही हथियार के स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है।

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि, किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध हथियार की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, सूचना देने वाले वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर