साहिबजादों की शहादत की याद में कोलसर साहिब में किया जाप
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
मंडी, 25 दिसंबर (हि.स.)। गुरूनानक गुरू गोबिंद सिंह लहर मिशन मंडी ने रविवार को चारों साहिबजादों की शहादत की याद में गुरू चरणों छोः स्थान कोलसर साहिब में श्री सुखमणी साहिब व चौपाई साहिब के जाप किए व निशान साहिब के चोले की सेवा की गई। इस मौके पर कीर्तन दरबार भी सजाया गया जिसमें मिशन के सेवादारों ने अपने अपने मनोहर कीर्तन से संगतों को निहाल किया। इसमें स्थानीय संगतों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व गुरू पिता के साहिबजादों की शहादत को याद किया। गुरू गोबिंद सिंह जी ने देश व धर्म के लिए अपना पूरा परिवार व सरवंश कुर्बान कर दिया था। मिशन इसी शहादत को याद कर हर साल समागम मनाता है। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरू नानक गुरू गोबिंद सिंह लहर मिशन ने बताया लहर मिशन का सालाना समागम इस बार ब्यास नदी में पंडोह बांध से पानी छोड़ने के कारण नहीं हो रहा है। अगर बीबीएमबी प्रबंधन इसकी इजाजत देता है तो जनवरी में समागम मनाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



