कोलकाता में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश, बांग्लादेश की अशांति का असर शहर तक न पहुंचे : पुलिस आयुक्त

कोलकाता, 21 दिसंबर (हि. स.)। बांग्लादेश में जारी हिंसा और अशांति की स्थिति को देखते हुए कोलकाता में किसी भी तरह की अव्यवस्था न फैलने देने के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार अपराह्न कोलकाता पुलिस के मासिक क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस आयुक्त ने बैठक में कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा हालात के चलते यदि कोलकाता में किसी भी प्रकार की अशांति या गड़बड़ी की आशंका दिखाई दे, तो तत्काल सख्त कदम उठाए जाएं। कोलकाता पुलिस के अंतर्गत आने वाले संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने के साथ-साथ, एसआईआर से जुड़ी सुनवाई के दौरान शहर और खासकर उपनगरों के थाना इलाकों में कड़ी सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।

इस बीच शहर में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। सामने क्रिसमस और उसके बाद नववर्ष है। पुलिस आयुक्त ने त्योहारों के दौरान कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने को लेकर सभी थानों को सतर्क रहने को कहा है। क्रिसमस और न्यू ईयर की रात शहर में नाइट पार्टियों का आयोजन होता है और देर रात तक सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में छेड़छाड़ या महिलाओं के साथ किसी भी तरह की अभद्रता न हो, इस पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। साथ ही होटल और गेस्ट हाउसों में नियमित तलाशी और अभियान चलाने के निर्देश भी स्थानीय थानों को दिए गए हैं।

बैठक में शहर में हाल के दिनों में हुई अग्निकांड की घटनाओं पर भी चर्चा की गई। दहनशील पदार्थों के भंडारण से जुड़े गोदामों के लाइसेंस की समीक्षा करने का आदेश दिया गया है। इसके लिए सभी थानों को अपने-अपने इलाके में स्थित दहनशील वस्तुओं के गोदामों की संख्या, वहां किस प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ रखे गए हैं, इसकी जानकारी एकत्र करने को कहा गया है। किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित गोदामों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस आयुक्त ने दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय