शोपियां में मरम्मत कार्य के दौरान केपीडीसीएल कर्मी की करंट लगने से मौत

श्रीनगर, 30 नवंबर (हि.स.)। कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) में काम करने वाले एक मजदूर की रविवार को शोपियां में मरम्मत कार्य के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

घायल की पहचान शोपियां के बदेरहामा ज़वूरा के स्थानीय निवासी अब्दुल रहीम लोन के बेटे रफीक अहमद लोन के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि शोपियां में डीपीएल कार्यालय के पास बिजली लाइनों की मरम्मत करते समय उन्हें बिजली का झटका लगा।

सहकर्मी और स्थानीय निवासी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल शोपियां पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने भी घटना का संज्ञान लिया है और कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता