आरएसएस शताब्दी वर्ष पर कर्नाटक में 3000 से अधिक स्थानों पर होंगे हिंदू सम्मेलन : ना. थिप्पेस्वामी
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
बेंगलुरु, 17 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शताब्दी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कर्नाटक राज्य में 3000 से अधिक स्थानों पर हिंदू सम्मेलन और समाजोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आरएसएस के क्षेत्र कार्यवाह ना. थिप्पेस्वामी ने बताया कि ये कार्यक्रम ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सुनियोजित एवं चरणबद्ध तरीके से संपन्न होंगे।
बेंगलुरु स्थित राष्ट्रोत्थान परिषद कार्यालय में शनिवार शाम आयोजित एक प्रेस वार्ता में ना. थिप्पेस्वामी ने कहा कि शताब्दी वर्ष के तहत हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम 18 जनवरी से 01 फरवरी 2026 तक राज्यभर के ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी इलाकों में आवासीय वार्ड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों में लाखों लोगों की भागीदारी की संभावना है। वहीं, उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में ये सम्मेलन 28 फरवरी तक जारी रहेंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि कार्यक्रमों के अंतर्गत मंडल स्तर पर विजयदशमी उत्सव, तालुक स्तर पर युवा सम्मेलन, घर-घर जाकर जनजागरण अभियान, आवासीय व मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन, तालुक स्तर पर सामाजिक सद्भाव सम्मेलन तथा जिला मुख्यालयों पर प्रमुख नागरिक सभाएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें से विजयदशमी उत्सव, युवा सम्मेलन और जनजागरण अभियान पहले ही सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं।
ना. थिप्पेस्वामी ने बताया कि हिंदू समाजोत्सव का आयोजन तालुक स्तर की स्थानीय समितियों द्वारा किया जाएगा। इनमें समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति, विभिन्न क्षेत्रों के नेता और अलग-अलग सामाजिक पृष्ठभूमि के लोग समिति पदाधिकारियों के रूप में भूमिका निभाएंगे।
थिप्पेस्वामी ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से पंच परिवर्तन के पांच प्रमुख विषयों सामाजिक सद्भाव, पारिवारिक शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जीवनशैली और नागरिक शिष्टाचार पर जनजागरूकता फैलाई जाएगी। कई स्थानों पर गौ पूजा, शोभायात्रा, साइकिल रैली, स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री, सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हिंदू समाजोत्सव में संत-स्वामी, सामाजिक नेता, मातृशक्ति और विषय विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य धर्म, संस्कृति, समाज और राष्ट्र के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा यह संदेश देना है कि मंदिर सामाजिक चेतना के केंद्र बनें।
प्रेस वार्ता में हिंदू समाजोत्सव समिति जयनगर की अध्यक्ष साधना राजशेखर, केंगेरि समिति के अध्यक्ष एम. मुनि अंजनप्पा और हनुमंतनगर समिति के अध्यक्ष ए. राजेंद्र नायडू भी उपस्थित रहे।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा



