इश्तेहार–कुर्की संकल्प दिवस पर पुलिस की कार्रवाई, 320 वारंट, 75 इश्तेहार और 30 कुर्की निष्पादित

भागलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को आयोजित इश्तेहार कुर्की संकल्प दिवस के अवसर पर जिलेभर में पुलिस की विशेष अभियान चलाया गया।

जिला के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ की गई इस कार्रवाई का मकसद उन नामजद सत्यापित अभियुक्तों पर शिकंजा कसना था जो लंबे समय से फरार चल रहे थे, या न्यायालय से जारी आदेशों का पालन नहीं कर रहे थे।

सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस टीमों ने फरार अभियुक्तों के खिलाफ इश्तेहार एवं कुर्की की कानूनी प्रक्रिया को तेज़ी से लागू किया।

अभियान में कई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों ने स्वयं नेतृत्व करते हुए घर-घर जाकर नोटिस चस्पा किया और आवश्यक कार्रवाई पूरी की। उन्होंने जानकारी दी कि इस विशेष अभियान में कुल 320 वारंट, 75 इश्तेहार और 30 कुर्की की विधिवत प्रक्रिया पूरी की गई।

पुलिस अधिकारियों की टीम सुबह से देर शाम तक विभिन्न थानों में सक्रिय रही और फरार अभियुक्तों की खोज में लगातार छापेमारी करती रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर