नई दिल्ली, 12 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी इलाके में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतकों की पहचान अनुराधा कपूर (52) और उनके दो बेटों आशीष कपूर (32) तथा चैतन्य कपूर (27) के रूप में हुई है। दक्षिणपूर्वीजिलेकेपुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि दोपहर में कोर्ट ऑर्डर लागू कराने पहुंचे अधिकारियों को घटना का पता चला।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2:47 बजे कालकाजी थाने में पीसीआर कॉल आई कि जी-70बी, कालकाजी में आत्महत्या का मामला सामने आया है। एक बेलिफ (अदालत का अधिकारी) स्थानीय पुलिस टीम के साथ घर पर कब्ज़े को लेकर कोर्ट आदेश लागू कराने पहुंचा था।
बार-बार दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद डुप्लिकेट चाबी से दरवाजा खोला गया। अंदर जाकर देखा तो तीनों सदस्य छत के पंखे से लटके मिले। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें परिवार ने लंबे समय से चले आ रहे तनाव और डिप्रेशन का जिक्र किया है। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि मानसिक तनाव ही इस सामूहिक आत्महत्या की वजह बना। पुलिस ने शव को एम्स अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



