वाराणसी मंडल से आए फरियादियों की समस्याओं को कमिश्नर ने सुना

वाराणसी, 27 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने गुरुवार को कमिश्नरी कार्यालय में मंडल के विभिन्न जनपदों से आये फरियादियों की समस्याओं को सुना। उनके त्वरित, समयबद्ध, उचित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का सम्बन्धित अफसरों को निर्देशित किया।

जनसुनवाई के दौरान मंडलायुक्त ने उपस्थित एक-एक फरियादी को सुन कर संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या को शासन के मंशानुरूप, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जमीन से संबंधित समस्या को पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय सुनिश्चित कराएं जाने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में अधिकांश मामले भूमि विवाद से सम्बन्धित आये। जिनका मंडलायुक्त ने मौके पर सम्बन्धित पक्षों को तलब कर निस्तारण करने को निर्देशित किया।

---------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी