पान मसाला कारोबारी परिवार की बहू की मौत मामले में पति और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में पान मसाला ब्रांड कमला पसंद के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (38) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने उनके पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार दोपहर दीप्ति अपने वसंत विहार स्थित घर के ड्रेसिंग रूम में फांसी के फंदे से लटकी मिली थीं। पति उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि दीप्ति की मां की शिकायत पर वसंत विहार थाने में बीएनएस की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 3(5) (साझा जिम्मेदारी) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस को मौके से एक डायरी भी मिली है, जिसमें कथित रूप से दंपति के बीच विवाद से जुड़े नोट लिखे हुए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आपसी तनाव के चलते दंपति पिछले कुछ समय से अलग-अलग घरों में रह रहे थे।दीप्ति के भाई ऋषभ ने पति के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं, जबकि परिवार के वकील ने वैवाहिक विवाद की खबरों को “बेबुनियाद” बताया है।क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, बयान दर्ज किए और सफदरजंग अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले में मजिस्ट्रेट जांच जारी है।दीप्ति की शादी 2010 में चौरसिया परिवार में हुई थी। वह गृहणी थीं और दो बच्चे पीछे छोड़ गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा



