सुबह की सैर पर निकले मुख्यमंत्री सुक्खू कचहरी बाज़ार पंहुचे, आम लोगों से हुए रु-ब-रु
- Admin Admin
- Nov 27, 2025

धर्मशाला, 27 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही से पूर्व मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार सुबह की सैर पर धर्मशाला के कचहरी बाजार पहुंचे। यहां पर उन्होंने आम लोगों सहित सब्जी विक्रेता बेटी से बातचीत की।
बता दें कि बीते साल भी इसी बेटी से चर्चा के बाद बजट में छोटे दुकानदारों के लिए मुख्यमंत्री ने ऋण माफी योजना लाई थी। मुख्यमंत्री ने इससे पहले कचहरी चौक पर बनी वर्षा शालिका में बैठी एक बेटी और राहगीरों से भी वार्तालाप किया। उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर लोगों से बातचीत की और सरकार की मुख्य योजनाओं के बारे में भी बताया। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के तीन वर्षों के कामकाज का फीडबैक भी लिया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुक्खू हर बार शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में इसी तरह सुबह सुबह सैर पर निकल कर आम लोगों से मिलते हैं और उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी करते हैं। बिना बड़े ताम झाम और सुरक्षा घेरे के बिना उनका आम लोगों से आम व्यक्ति की तरह मिलने का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



