हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया आगामी वर्ष की महत्वपूर्ण परीक्षाओं का शेड्यूल

धर्मशाला, 10 दिसंबर (हि.स.)।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2026 में करवाए जाने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाओं का शैडयूल बुधवार को जारी कर दिया गया है। इसमें 10 विषयों की टेट परीक्षाओं का इस वर्ष भी दो बार संचालन करवाया जाएगा। जिसमें टेट की पहली परीक्षाएं सात जून 2026 से जबकि दूसरी बार 22 नवंबर से आयोजित करवाई जाएंगी। वहीं, डिप्लोमा ईन एलिमेंटरी एजुकेशन डीएलएड की 31 मई व ईएमआरएसएसटी की 26 अप्रैल को करवाई जाएंगी। शैडयूल जारी होने से अन्य विभागीय, प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों में टकराव की स्थिति न रहने की बात बोर्ड अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने कही है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से एकलव्य मॉडल रजिडेंसियल स्कूल सलेक्षन टेस्ट ईएमआरएसएसटी की परीक्षा 26 अप्रैल 2026 को सुबह 10 से 12 बजे करवाई जाएगी, इसके लिए मार्च में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन डीएलएड की परीक्षा 31 मई को करवाई जाएगी, इसके लिए आवेदन अप्रैल 2026 में आमंत्रित किए जाएंगे। वर्ष में पहली अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट परीक्षाएं जून में होंगी, इसके लिए अप्रैल में आवेदन करने होंगे। टेट परीक्षा एक दिन में दो करवाई जाएंगी, जिसमें सुबह का सत्र 10 से साढ़े 12 व दोपहर बाद दो से साढ़े चार बजे तक होंगी। इसमें सात जून को स्पेशल एजुकेटर कक्षा पांच व स्पेशल एजुकेटर कक्षा आठ, 13 जून को टीजीटी आर्टस टेट व टीजीटी मेडिकल, 14 जून को जेबीटी टेट व टीजीटी संस्कृत, 17 जून को पंजाबी व ऊर्दू व 21 जून को टीजीटी नॉन मेडिकल व टीजीटी हिंदी की टिचर इलिबिलिटी टेस्ट टेट परीक्षा करवाई जाएगी। इसके साथ ही नवंबर में होने वाली परीक्षाओं में भी पहले की तर्ज पर दो सत्रों में ही करवाई जाएंगी, आवेदन करने को सितंबर में मौका दिया जाएगा। इसमें 22 नवंबर को सुबह के सत्र में टीजीटी आर्टस व सायं सत्र में टीजीटी मेडिकल, 29 नवंबर को जेबीटी टेट व टीजीटी संस्कृत, छह दिसंबर को टीजीटी नॉन मेडिकल व टीजीटी हिंदी, 12 दिसंबर को स्पेशल एजुकेशन पांच कक्षा व सांय को स्पेशल एजुकेटर अपटू आठवीं कक्षा, 13 दिसंबर को पंजाबी टेट व उर्दू टेट की परीक्षा होगी।

उधर, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने बताया कि वर्ष 2026 में होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाओं का शैडयूल पहले से ही जारी कर दिया गया है। जिससे छात्रों को अपनी तैयारियां करने व अन्य परीक्षाओं से तिथियों से टकराव की स्थिति नहीं बनेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया