एचपीयू इंटर-कॉलेज महिला खो-खो प्रतियोगिता में आरकेएमवी शिमला बना विजेता

धर्मशाला, 10 दिसंबर (हि.स.)। पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर-कॉलेज महिला खो-खो प्रतियोगिता 2025 का बुधवार को समापन हुआ। दो दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिमला के आरकेएमवी कॉलेज विजेता रज जबकि हमीरपुर कॉलेज उपविजेता रहा। प्रदेशभर के महाविद्यालयों में से राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ, हमीरपुर, ऊना, थुरल, रामपुर, जयसिंहपुर, ददाहूं, खड्ड, घुमारवीं, बिलासपुर, मुल्थान तथा आर.के.एम.वी. शिमला सहित 12 महिला टीमों ने भाग लिया तथा दो दिनों तक चले मुकाबलों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना का परिचय दिया। समापन समारोह की अध्यक्षता बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने मुख्य अतिथि तथा एस डी एम बैजनाथ संकल्प गौतम विशेष अतिथि के रूप में की।

समापन दिवस पर हमीरपुर महाविद्यालय एवं आर.के.एम.वी. शिमला के मध्य रोमांचक फाइनल मैच खेला गया। कड़े संघर्ष और प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद आर.के.एम.वी. शिमला की टीम विजेता , हमीरपुर महाविद्यालय की टीम उपविजेता तथा महाविद्यालय घुमारवीं की टीम तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक किशोरी लाल ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता का माध्यम नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण, आत्मविश्वास, शारीरिक सुदृढ़ता और टीमवर्क का महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। बेटियों ने इस प्रतियोगिता में जिस खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया है वह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। जीत और हार खेल का हिस्सा हैं लेकिन वास्तविक सफलता खिलाड़ी के समर्पण, मेहनत और सकारात्मक दृष्टिकोण में निहित होती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल मैदानों के सुदृढ़ीकरण, कॉलेज एवं विद्यालय स्तर पर खेल गतिविधियों के विस्तार तथा ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विधायक ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रशासन, आयोजन समिति, खेल विभाग, अध्यापक वर्ग तथा सभी स्वयंसेवकों की प्रशंसा की।

इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया