इंदौरा में चोरी के मामले में वांछित आरोपी महज 7 घन्टे में गिरफतार
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
धर्मशाला, 06 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर के अन्तर्गत थाना इन्दौरा में दर्ज चोरी के मामले में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने पंजाब में मुकेरियां से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज होने के महज सात घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपियों को इंदौरा थाना लाकर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता कुलदीप वर्मा सुपुत्र बंसी लाल निवासी बिरवल कालोनी इन्दौरा तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था। चोरों ने शिकायतकर्ता के घर से बीते 18 दिसम्बर 2025 को दिन के समय 55 इंच का एलईडी टीवी तथा एक लैपटॉप चोरी कर लिया था। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त अभियोग में त्वरित व पेशेवर ढ़ग से कार्यवाही करते हुये साक्ष्यों की गहन जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस मामले के वांछित आरोपियों पंकज पुत्र करतार सिंह निवासी विल्ल फतुआल डाकखाना व तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर (पजांब) व पारस कुमार उर्फ प्रिंस पुत्र सुभाष निवासी वार्ड नं. 11 डाकखाना व तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर (पजांब) को मुकाम मुकेरियां से 7 घण्टों के भीतर गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त मामले में आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
जिला पुलिस नूरपुर आम जनता से अपील करती हैं कि वे अपने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



