विधायक कमलेश ठाकुर ने किया दरकाटा पटवार सर्कल का शुभारंभ, सुनी जन समस्याएं
- Admin Admin
- Jan 11, 2026
धर्मशाला, 11 जनवरी (हि.स.)। विधायक कमलेश ठाकुर ने रविवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र में दरकाटा पटवार सर्कल का शुभारंभ किया। इसके बाद बलसु दरकाटा में आयोजित ‘विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक विकास का लाभ पंहुचाना है।
उन्होंने कहा कि देहरा के सर्वांगीण विकास के लिए शहर और गांव को एक समान प्राथमिकता दी जा रही है और विकास कार्यों की रफ्तार को हर क्षेत्र में तेज किया गया है। जनसमस्याओं का मौके पर निपटारा करने के दौरान विधायक ने स्थानीय निवासियों की शिकायतों और मांगों को व्यक्तिगत रूप से सुना। उन्होंने कई जनहित के मामलों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया और शेष लंबित फाइलों पर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए।
पेयजल और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विधायक ने 42 करोड़ रुपये की 'यूवी रेज' जलापूर्ति योजना की प्रगति साझा की। उन्होंने कहा कि लगभग 4.5 करोड़ रुपये की लागत से पर्याप्त क्षमता वाला पानी के टैंक का निर्माण किया जा रहा है, जिससे त्रिपल, दरकाटा और नौशहरा क्षेत्र के हजारों लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने हेतु पीएचसी बनखंडी के लिए 2 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसका निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
उन्होंने क्षेत्रवासियों की कई सालों से पटवार सर्कल की मांग को पूरा किया। अब स्थानीय नागरिकों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए त्रिपल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही, बनखंडी में नए कानूनगो वृत्त के गठन से त्रिपल, दरकाटा, बनखंडी, शेर लोहारा और कल्लर पंचायतों के लोगों को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें पहले इन कार्यों के लिए हरिपुर जाना पड़ता था।
सड़क बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए विधायक ने कहा कि ठठ्ठर से त्रिपल मेहवा रोड के लिए 4.96 करोड़ रुपये , दरकाटा से बने दी हट्टी मार्ग के लिए 1.10 करोड़ रुपये का बजट और रानीताल से लुनसु मार्ग सहित अन्य संपर्क सड़कों के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



