धर्मशाला मैराथन 25 दिसंबर को, विजेताओं को 15 लाख का पुरस्कार

धर्मशाला, 11 दिसंबर (हि.स.)।

नगर निगम धर्मशाला द्वारा धर्मशाला मैराथन-2025 का आयोजन 25 दिसंबर को किया जाएगा। यह आयोजन क्षेत्र में खेल, स्वास्थ्य, फिटनेस और खेल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। फुल मैराथन में प्रथम स्थान और रहने वाले प्रतिभागी को एक लाख की पुरस्कार राशि बतौर ईनाम दी जाएगी। इसी तरह कुल 15 लाख के ईनाम विजेता प्रतिभागियों को दिए जाएंगे। धर्मशाला मैराथन को भविष्य में नगर का कैलेंडर इवेंट बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, ताकि हर वर्ष 25 दिसंबर को यह दौड़ बड़े स्तर पर आयोजित की जा सके।

धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि कहा कि यह कार्यक्रम न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय धावकों को भी आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है जोकि 20 दिसम्बर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि फिटनेस प्रेमी, छात्र-छात्राएँ, युवा, वरिष्ठ नागरिक एवं खेल उत्साही सभी इस मैराथन में भाग ले सकते हैं। पंजीकरण दो पोर्टलों www.dharamshalamarathon.com और www.dharamshalasmartcity.com पर उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि मैराथन के विजेताओं को विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। ओपन कैटेगरी की फुल मैराथन (42 किलोमीटर) के विजेता को एक लाख रुपये, हाॅफ मैराथन (21 किलोमीटर) के विजेता को 51 हजार रुपये, 10 किलोमीटर के विजेता को 21 हजार रुपये, 5 किलोमीटर के विजेता को 5 हजार रुपये तथा 3 किलोमीटर के विजेता को 3 हजार रुपये की ईनामी राशि प्रदान की जायेगी। आयुक्त ने बताया कि कुल 15 लाख रुपये के पुरस्कार पूल के साथ धर्मशाला मैराथन क्षेत्र की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धी दौड़ बनने जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया