धर्मशाला मैराथन को बनाया जाएगा स्थायी कैलेंडर इवेंट : जफर इकबाल
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
धर्मशाला, 10 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम धर्मशाला एवं जिला प्रशासन धर्मशाला द्वारा बिगफुट एडवेंचर इंडिया के सहयोग से धर्मशाला मैराथन-2025 का आयोजन आगामी 25 दिसम्बर को भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। बुधवार को नगर निगम के समृद्धि भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त जफर इकबाल ने कहा कि यह मैराथन कांगड़ा वैली कार्निवाल-2025 के समापन कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका मुख्य उद्देश्य हिमाचल सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान को सशक्त बनाना है। इसके अलावा नगर निगम धर्मशाला के समस्त पार्षद एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
आयुक्त जफर इकबाल ने बताया कि यह आयोजन न केवल स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा देगा, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता, शारीरिक फिटनेस, सामुदायिक भागीदारी, नशा-मुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने बताया कि मैराथन की शुरुआत साई एथलेटिक मैदान, धर्मशाला से होगी और यह मार्ग चरान दाड़ी-रक्कड़-खनियारा-कोतवाली बाजार-चीलगाड़ी से होकर पुनः साई स्टेडियम में समाप्त होगी। इस इवेंट में 3 किलोमीटर फन रन, 5 किलोमीटर रन, 10 किलोमीटर रन, हाफ मैराथन (21.1 किमी), फुल मैराथन (42.2 किमी) की श्रेणियां होंगी। प्रतिभागियों को इवेंट टी-शर्ट, फिनिशर मेडल, हाइड्रेशन सुविधा, मेडिकल सपोर्ट तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने कहा कि स्कूली एवं काॅलेज विद्यार्थियों के लिए विशेष छूट दी जायेगी। युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु छात्रों के लिए विशेष शुल्क छूट प्रदान की जा रही हैकृ, 3 व 5 किमी वर्ग में 100 प्रतिशत शुल्क छूट, 10 किमी व इससे अधिक वर्ग में 50 प्रतिशत शुल्क छूट प्रदान की जायेगी।
उन्होंने बताया कि मैराथन में कुल 15 लाख की आकर्षक पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। आयुक्त जफर इकबाल कहा कि धर्मशाला मैराथन-2025 केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि यह स्वास्थ्य, सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण अवसर है। हम सभी के सहयोग से यह आयोजन न केवल यादगार बल्कि सार्थक भी बनेगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला मैराथन को नगर का स्थायी कैलेंडर इवेंट बनाया जाएगा और यह आयोजन हर वर्ष 25 दिसम्बर को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैराथन में पुलिस विभाग, भारतीय सेना, सामाजिक संगठन, शिक्षण संस्थान व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेकर धर्मशाला को फिटनेस और खेल भावना का प्रतीक बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सामूहिक प्रयासों से धर्मशाला को स्पोर्ट्स टूरिज्म के मानचित्र पर अग्रणी स्थान दिलाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मैराथन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है। प्रेस वार्ता में महापौर नीनू शर्मा एवं उपमहापौर तजिंदर कौर भी उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



