राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, एडीसी होंगे मुख्य अतिथि

धर्मशाला, 19 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) विनय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

इस कड़ी में तहसीलदार निर्वाचन पवन कुमार राणा ने सोमवार को मिनी सचिवालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती, मतदाता जागरूकता तथा युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करना है। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, जिम्मेदारियों के निर्धारण तथा समन्वय से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही नए पंजीकृत मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं को भी सम्मानित कर लोकतंत्र में उनकी सहभागिता को प्रोत्साहित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश, लोकतंत्र के महत्व पर विचार-विमर्श तथा निर्वाचन प्रक्रिया में नागरिकों की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मूल उद्देश्य प्रत्येक योग्य नागरिक को मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करना और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान को बढ़ावा देना है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया