नूरपुर पुलिस ने दो दिन में पठानकोट से बरामद की चोरी की गई गाड़ी

धर्मशाला, 11 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर ने चोरी की गाड़ी को पठानकोट के सुजानपुर से बरामद कर लिया है। नूरपुर पुलिस थाना में दर्ज पिकअप गाड़ी की चोरी की शिकायत के बाद दो दिनों के भीतर ही गाड़ी को बरामद कर लिया है।

गौरतलब है कि शिकायतकर्ता बलकार सिंह पुत्र मुंशी राम निवासी गांव मठोली डाककघर वासा वजीरां तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें बीते 8 जनवरी को इसने अपनी गाड़ी पिकअप बोलैरो नम्बर जेके08सी-7809 पुराना सिनेमा हाल जसूर के पास करीब शाम 5 बजे खड़ी की थी लेकिन जब अगली सुबह 9 बजे अपनी गाड़ी लेने गया तो वहां गाड़ी मौजूद नही थी जिसकी शिकायत के आधार पर अनजान व्यक्ति के खिलाफ शिकायतकर्ता की गाड़ी चोरी होने का आरोप दर्ज किया गया था।

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त अभियोग में पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुये साक्ष्यों की गहन जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 24 घंटे के भीतर इस अभियोग में चोरी की गई गाड़ी को सुजानपुर (पठानकोट) से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त अभियोग में चोरी के आरोपी की तलाश हेतू आवश्यक कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया