धर्मशाला, 11 जनवरी (हि.स.)। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के अन्तर्गत बीती देर रात जिला पुलिस की विशेष टीम द्वारा गश्त के दौरान एक युवक को 35 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आदित्य बरवाल पुत्र सुभाष चन्द बरवाल, निवासी गांव रोडी, वार्ड नम्बर 8, डाककघर ठाकुरद्वारा, तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा, उम्र 30 वर्ष के कब्जे से 35 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना पालमपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के कारोबार में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के उद्देश्य से लगातार गश्त व नाकाबंदी की जा रही है। सूचना तंत्र को मजबूत किया जा रहा है जिसके फलस्वरूप बीती देर रात को जिला पुलिस की विशेष टीम गश्त पर थी तो गुप्त सूचना के आधार पर रोडी में सड़क के किनारे बांस के झुंड के पास उक्त आरोपी को चिट्टे के साथ धर दबोचा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



