एसओएस 10वीं और 12वीं की विशेष अंक सुधार परीक्षा का परिणाम घोषित
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
धर्मशाला, 08 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के अंतर्गत सितंबर 2025 में आयोजित 10वीं और 12वीं कक्षा की विशेष अंक सुधार परीक्षाओं का परिणाम वीरवार को घोषित कर दिया। बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ राजेश शर्मा ने बताया कि इस बार 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.84 फीसदी रहा है, जबकि 12वीं कक्षा का परिणाम 89.19 प्रतिशत रहा। अभ्यर्थी अपना विस्तृत परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी परिणामों में कुछ अभ्यर्थियों के रिजल्ट को विभिन्न श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है। इसमें पात्रता संबंधी कारणों से विलंबित परिणाम को (आरएलई) किसी विसंगति के कारण रुके हुए परिणाम को (आरएलडी) पूर्व परिणाम यथावत रहने पर (पीआरएस) तथा पूर्व परिणाम रद्द होने की स्थिति में (पीआरसी) श्रेणी में रखा गया है। अभ्यर्थी अपनी श्रेणी के अनुसार अग्रिम प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं और री-चेकिंग करवाना चाहते हैं, वे 23 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। यह आवेदन केवल संबंधित एसओएस अध्ययन केंद्रों के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड द्वारा प्रति विषय 800 शुल्क निर्धारित किया गया है।
बोर्ड ने संबंधित अध्ययन केंद्रों को विशेष निर्देश दिए हैं कि जिन अभ्यर्थियों का परिणाम पीआरसी घोषित हुआ है, उनके पुराने प्रमाणपत्र एक माह के भीतर सत्यापन हेतु बोर्ड कार्यालय में जमा करवाए जाएं। परिणाम या अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच बोर्ड के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



