धर्मशाला टी-20 क्रिकेट मैच : एचपीसीए स्टेडियम में माॅक ड्रिल का आयोजन

धर्मशाला, 12 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में 14 दिसंबर को खेले जाने वाले टी-20 क्रिकेट मैच के दृष्टिगत शुक्रवार को स्टेडियम में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पूर्व यह मॉकड्रिल आयोजित की गई जिसमें पुलिस और अन्य एजेंसियों सहित एनसीसी के छात्रों ने भी हिस्सा लिया। गौर हो कि मैच के चलते देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य अतिथि इस दौरान धर्मशाला का दौरा करेंगे।

इसी संभावित भीड़ और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आगजनी एवं भगदड़ की स्थिति पर आधारित एक व्यापक माॅक ड्रिल का आयोजन जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था।

माॅक ड्रिल में सभी संबद्ध विभागों एवं एजेंसियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। माॅक ड्रिल में फायर सर्विस विभाग, होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, जिला पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं एम्बुलेंस सेवाएं, अन्य सहायक एजेंसियां शामिल हुईं। इसके साथ ही स्कूलों, काॅलेजों के एनसीसी कैडेट्स तथा आपदा मित्रों ने भी माॅक ड्रिल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतिभागियों ने स्टेडियम में आग लगने की स्थिति, घायल व्यक्तियों की निकासी, भीड़ नियंत्रण, प्राथमिक उपचार, और स्टेडियम के विभिन्न द्वारों से सुरक्षित निकास प्रक्रियाओं का अभ्यास किया।

माॅक ड्रिल के दौरान टीमों के बीच समन्वय, प्रतिक्रिया क्षमता, संसाधनों के त्वरित उपयोग एवं वास्तविक परिस्थितियों में कार्य करने की तत्परता का सफल प्रदर्शन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा पूरी प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की गई ताकि मैच के दौरान किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति में सुरक्षा और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया