10 विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम घोषित

धर्मशाला, 02 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10 विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। नवम्बर-2025 में प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित इन परीक्षाओं में टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी हिंदी, स्पेशल एजुकेटर (प्री प्राइमरी से 5वीं), स्पेशल एजुकेटर (छठी से 12वीं), पंजाबी, उर्दू, जेबीटी, टीजीटी संस्कृत शामिल थीं जिनका परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स में 10858 परीक्षार्थियों में 1429 पास घोषित हुए हैं। परीक्षा परिणाम 13.2 प्रतिशत रहा। टीजीटी मेडिकल में 4309 में से 1743 पास हुए तथा परीक्षा परिणाम 40.05 प्रतिशत रहा। इसी तरह टीजीटी नॉन मेडिकल में 5878 परीक्षार्थी थे जिनमें 741 पास हुए हैं तथा परीक्षा परिणाम 12.8 प्रतिशत रहा। टीजीटी हिंदी में 2187 परीक्षार्थियों में से 1279 पास हुए तथा परीक्षा परिणाम 41.5 प्रतिशत रहा। टीजीटी संस्कृत में 1541 परीक्षार्थियों में से 427 पास हुए तथा परीक्षा परिणाम 27.7 प्रतिशत रहा। इसके अलावा पंजाबी विषय में 56 परीक्षार्थी थे जिनमें से सिर्फ 3 ही पास हुए हैं तथा परीक्षा परिणाम 5.4 प्रतिशत रहा। उर्दू विषय मे 9 में से 2 पास हुए तथा परीक्षा परिणाम 22.2 प्रतिशत रहा। स्पेशल एजुकेटर (प्री प्राइमरी से 5वीं) विषय में 621 में से 557 पास हुए हैं तथा परीक्षा परिणाम 89.7 रहा। वहीं स्पेशल एजुकेटर (छठी से 12वीं) में 150 में से 144 तथा परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त टेट परीक्षाओं के दौरान नकल के दो मामले सामने आये थे, जिनमें अनुक्रमांक 2561140002 विषय टीजीटी (हिंदी) तथा अनुक्रमांक 2529110020 विषय जेबीटी को यूएमसी शाखा द्वारा एक वर्ष के लिए डिसक्वालिफाइड कर दिया गया है।

उपरोक्त अध्यापक पात्रता परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम पूर्व में जारी अस्थाई उत्तरकुन्जी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने उपरान्त तैयार की गई अन्तिम उत्तरकुन्जी के अनुसार तैयार किया गया है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है।

उक्त उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु प्रमाण पत्र डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवाए जा रहे है। परीक्षा परिणाम सम्बन्धी अन्य जानकारी के लिये परीक्षार्थी दूरभाष नम्बर 01892-242192 पर भी सम्पर्क कर सकते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया