विद्यार्थी जीवन में अनुशासन सफलता की प्रथम सीढ़ी : किशोरी लाल

धर्मशाला, 29 नवंबर (हि.स.)। बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के बक्शी प्रताप सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चढ़ियार में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन सफलता की प्रथम और सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी है। बिना अनुशासन के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं जीवन में ऊंचे लक्ष्य प्राप्त करना संभव नहीं। उन्होंने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, नियमित अध्ययन, धैर्य और निर्धारित लक्ष्य के प्रति निष्ठा बनाए रखने की प्रेरणा दी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, पुस्तकों का अध्ययन और महान व्यक्तित्वों के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आयोजित होने वाले ऐसे समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं तथा उनमें नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करते हैं। समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति, नशामुक्ति, साइबर सुरक्षा, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक जागरूकता पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियां दीं। शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान विधायक किशोरी लाल ने चढ़ियार क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कों की टारिंग का कार्य पूरा किया गया है तथा नई पेयजल योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके साथ ही चढ़ियार अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती व लैब की सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया