कांगड़ा वैली कार्निवाल के तीसरे दिन होगा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन

धर्मशाला, 25 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा वैली कार्निवाल के तीसरे दिन कल शुक्रवार को सायं पांच बजे से विशेष सूफी एवं ग्लैमर इवनिंग का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में फैशन परेड, कुल्लू नाटी एवं लाहौल नाटी जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इस अवसर पर कंवर ग्रेवाल प्रसिद्ध पंजाबी सूफी गायक, गीतकार और संगीतकार विशेष आकर्षण रहेंगे।

उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवाल 2025 के अंतर्गत कांगड़ा वैली कर्निवाल लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 26 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक ऑडिटोरियम, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, धर्मशाला में किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान कविता, ग़ज़ल व लघुकथा सत्र, रंगमंचीय प्रस्तुतियां, माइम एक्ट, पैनल चर्चा, स्किट तथा संगीत सत्र आयोजित किए जाएंगे। पैनल चर्चा में साहित्य, समाज और तकनीक के अंतर्संबंधों पर विचार-विमर्श होगा।

उन्होंने बताया कि सायं 4:30 बजे से 5 बजे तक समापन सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें खुली अभिव्यक्तियां, सामूहिक सम्मान तथा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन होगा।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने साहित्यप्रेमियों, विद्यार्थियों, कलाकारों तथा आमजन से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कांगड़ा वैली कार्निवाल को सफल बनाने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया