धर्मशाला कॉलेज छात्रा मौत मामला : छात्रा के वीडियो से कॉलेज प्रशासन भी कटघरे में
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
धर्मशाला, 04 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला की छात्रा मौत मामले में नया मोड़ आया है। इसमें आरोपी युवती ने वीडियो में बड़ी बात कही है। जिसमें रविवार को सोशल एवं इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही एक वीडियो में आरोपी युवती कहती हुई नज़र आ रही है कि अशोक सर ने बताया था कि फाईनल ईयर की लड़की ने इसके साथ रैंगिगं की है... ऐसे में अब तक रैगिंग की बात से पूरी तरह से मुखर रहे पीजी कॉलेज प्रबंधन पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। यदि इस मामले में शिक्षक के पास छात्रा की ओर से पहले ही शिकायत दी गई थी, तो उस पर कार्रवाई की बजाय उसे दबाने का आखिर क्यों प्रयास किया गया? वहीं अब तक पुलिस की जांच में भी इसी बात को लेकर सूई अटक रही थी कि 18 सितंबर की जिस घटना का जिक्र पल्लवी ने वेटिलेंटर में सहमे हुए स्वर में कहा था और परिजनों में शिकायत में जिक्र किया था, उसे लेकर कोई बात ही सामने नहीं आ रही है।
अब जब युवती के सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में यह बात सामने आ रही है, तो पुलिस की जांच में अहम खुलासा हो सकता है। इस मामले में पहले ही चार छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज है, जबकि युवती ने एक फाईनल ईयर की लड़की की तरफ भी ईशारा किया है। साथ ही पल्लवी की एक ओर सहेली का नाम लेते हुए उसके मोबाईल फोन की भी जांच करने की बात कह रही है। उक्त वीडियो के सामने आने पर अब पीजी कॉलेज व एंटी रैगिंग कॅमेटी की कार्यप्रणाली जो कि जीरो टोलेरेंस की बात करती आई है, पर भी सवाल उठ गए हैं। अब तक कॉलेज प्रबंधन किसी भी शिकायत से किनारा कर रहा था।
गौर हो कि धर्मशाला की 19 वर्षीय छात्रा की डीएमसी लुधियाना में ईलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में 26 दिसंबर को मौत हो गई थी। जिसके बाद लगातार वीडियो सामने आने व 20 दिसंबर की ऑनलाईन शिकायत के बाद 31 दिसंबर को दोबारा से पिता की ओर से पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दी गई थी। जिसमें पुलिस विभाग की ओर से चार कॉलेज छात्राओं व एक शिक्षक पर एफआईआर दर्ज की गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धर्मशाला थाने में बीएनएस की धारा 75, 115(2), 3(5) और हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संस्थान (रैगिंग निषेध) अधिनियम 2009 की धारा तीन के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
इधर एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले के सभी पहलूओं की गहनता से जांच की जा रही है। सभी आरोपी युवतियों से भी नियमों के तहत पूछताछ की जा रही है। किसी वीडियो में युवती ने कोई बात कही है, तो उसे लेकर भी पुलिस की ओर से जांच की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



