कॉलेज छात्रा की मौत मामले में एबीवीपी का धरना प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
धर्मशाला, 05 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला कालेज की छात्रा की मौत मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रा को न्याय दिलाने के साथ निष्पक्ष जांच की मांग उठाई गई।
एबीवीपी की प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने कहा कि कुछ दिन पहले धर्मशाला कालेज की छात्रा पल्लवी की दुखद मौत पर न्याय की मांग को लेकर परिषद धरना प्रदर्शन कर रही है। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एबीवीपी द्वारा धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। छात्रा को मानसिक उत्पीड़न सहनी पड़ी, ऐसी कोई घटना भविष्य में न हो, इसको लेकर एबीवीपी प्रदर्शन कर रही है। पुलिस जांच कर रही है, पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी। एबीवीपी मांग करती है कि जो भी दोषी हो, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



