कॉलेज छात्रा मौत मामला: भाजपा विधायक सुधीर शर्मा का आरोप, रैगिंग और उत्पीड़न से टूट गई छात्रा

धर्मशाला, 02 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के तहत बाघनी पंचायत निवासी एक छात्रा की डिप्रेशन में आने के बाद मौत होना बेहद दुखद है। धर्मशाला कॉलेज की चार छात्राएं और एक प्रोफेसर पर इस छात्रा से मारपीट, डराने-धमकाने और अश्लील हरकतें करने के आरोप हैं। यह घटना हिमाचल के लिए बेहद दुखद और प्रदेश सरकार के लिए शर्मनाक है। यह बात भाजपा नेता व धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को एक प्रेस बयान में कही।

सुधीर शर्मा ने कहा कि बाघनी पंचायत निवासी पीडि़त परिवार के साथ वह डटकर खड़े हैं। इस परिवार को वह न्याय दिलवाकर ही रहेंगे। सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की यह बड़ी नाकामी है। उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि कुछ लोग इस मामले को दबाने में लगे रहे। उन्होंने कहा कि मामला गरमाने पर अब परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने धर्मशाला थाने में बीएनएस की धारा 75, 115(2), 3(5) और हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संस्थान (रैगिंग निषेध) अधिनियम 2009 की धारा 3 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी है। शर्मा ने हैरानी जताई कि पिछले साल 18 सितंबर को इसी कॉलेज में पढ़ने वाली 3 छात्राओं ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और उसे डराया-धमकाया। इसके अलावा कॉलेज के एक प्रोफेसर पर उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें तक की। इस तरह की घटनाएं निकम्मी सरकार के नाक तले हो रही हैं। पहले भी कर्मचारियों को तंग किया गया है। प्रदेश सरकार में शिक्षा के संस्थानों में हो रही रैगिंग जैसी भयावह घटना ने झकझोर कर रख दिया है। धर्मशाला में एक भी विकास कार्य नहीं हो रहा है। कुछ समय पहले स्मार्ट सिटी आदि प्रोजेक्टों से दुनिया भर में इस शहर का नाम था, अब मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के इशारे पर धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र की साख खराब कर रहे हैं।

सुधीर शर्मा ने कहा कि यह गंभीर मामला है। छात्रा को तंग किया जाता रहा। किसी ने कुछ नहीं किया। इसमें राजनीतिक संरक्षण से कालेज प्रबंधन में तैनात शिक्षक आदि भी दोषी हैं। भाजपा पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएगी। इसमें मामले को दबाने वाले लोगों के रोल को भी बेनकाब किया जाएगा। परिजन यह भी कह रहे है कि गंभीर बीमारी और सदमे की स्थिति के कारण वह पहले पुलिस को सूचना नहीं दे सके। परिजनों ने 20 दिसंबर को सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दी थी। सीएम हेल्पलाइन कार्यालय से मामला जांच के लिए पुलिस थाना धर्मशाला भेजा गया था। इस मामले में न्याय न मिला तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया