कॉलेज छात्रा की मौत का मामला : पुलिस ने न्यायालय में दाखिल की स्टेट्स रिपोर्ट

धर्मशाला, 17 जनवरी (हि.स.)। धर्मशाला कॉलेज की पूर्व छात्रा की संदिग्ध मौत से जुड़े मामले में पुलिस की ओर से न्यायालय में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 13 फरवरी को निर्धारित की है। वहीं, इस प्रकरण में नामजद आरोपी प्रोफेसर और छात्रों की अंतिम जमानत की अवधि को भी फिलहाल बढ़ा दिया गया है।

पुलिस के अनुसार मामले से जुड़ी अहम मानी जा रही मेडिकल रिपोर्ट और कुछ डिजिटल साक्ष्य अभी प्राप्त होना शेष हैं, जिनके आने के बाद जांच की दिशा और स्पष्ट होने की संभावना है। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। इसके तहत दो अन्य छात्रों के मोबाइल फोन भी फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) भेजे गए हैं, जिनसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है। एफआरएसएल से डिजिटल रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

गौरतलब है कि धर्मशाला कॉलेज की छात्रा की 26 दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। इसके पश्चात मृतका के पिता की शिकायत पर एक जनवरी को कॉलेज के चार छात्राओं के खिलाफ रैगिंग व मारपीट के आरोप में और एक प्रोफेसर के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। मामला सामने आते ही पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था।

इस प्रकरण का संज्ञान यूजीसी, महिला आयोग और राज्य शिक्षा निदेशालय द्वारा भी लिया गया है। यूजीसी, महिला आयोग और राज्य शिक्षा निदेशालय की टीमों ने कालेज पहुंच कर अपनी-अपनी जांच रिपोर्ट तैयार की थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों, कॉलेज प्रबंधन और शिकायतकर्ताओं के बयान लगातार दर्ज कर रही है। सभी आरोपी वर्तमान में जमानत पर हैं और जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया