साईबर धोखाधड़ी मामले में ज्वाली पुलिस ने शिकायतकर्ता को वापिस दिलाए 17.50 लाख

धर्मशाला, 01 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर के अन्तर्गत थाना ज्वाली में दर्ज साइबर धोखाधड़ी के मामले में शिकायतकर्ता को 17.50 लाख की राशि वापिस दिलाई है। गौरतलब है कि शिकायतकर्ता शाम लाल सुपुत्र रत्न चन्द निवासी समकेहड़ डाकखाना झौन्का रतियाल तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 18 लाख 73 हजार रुपये के साईबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनके फोन को हैक करके साईबर ठगों द्वारा योनो ऐप के माध्यम से उक्त राशि गबन कर ली गई थी।

जिला पुलिस नूरपूर के साईबर सैल द्वारा त्वरित व पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुये साक्ष्यों की गहन जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर शिकायतकर्ता को पांच दिनों के भीतर गबन की गई राशि 17.50 लाख रुपये वापिस दिलाए हैं। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

उधर एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने कहा कि लोग साईबर अपराधियों के झांसे व प्रलोभन में न आएं और न ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी अजात व्यक्तियों के साथ सांझा करें। वहीं साईबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत साईबर हैल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें व नजदीकी पुलिस थाना/चौकी से सम्पर्क करें। साईबर धोखाध़ड़ी होने पर www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करवाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया