धर्मशाला में रविवार को होगी साइकिल राइड प्रतियोगिता
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
धर्मशाला, 27 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा वैली कार्निवाल-2025 के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के अन्तर्गत, स्वस्थ जीवनशैली, नशा मुक्त जीवन, पर्यावरण संरक्षण एवं खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धर्मशाला में साइकिल राइड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 28 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे साई स्टेडियम, धर्मशाला से आरंभ होगी।
इस अवसर पर धर्मशाला की महापौर नीनू शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी और साइकिल राइड को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, खेल प्रेमी, युवा वर्ग एवं बड़ी संख्या में देश-विदेश के साइकिलिस्ट भाग लेंगे।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत तीन श्रेणियों में साइकिल रेसध्राइड आयोजित की जा रही है। 40 किलोमीटर रेस अनुभवी साइकिल चालकों के लिए 25 किलोमीटर रेस, शौकिया साइकिल चालकों के लिए तथा 10 किलोमीटर, फन राइड 8 वर्ष से अधिक आयु के सभी वर्गों के तिभागियों के लिए रखी गई है।
उन्होंने बताया कि साइकिल राइड साई स्टेडियम से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस, कोतवाली बाजार, खनियारा, मोहली, सैक्रेड हार्ट स्कूल, दाड़ी बाई पास होते हुए पुनः साई स्टेडियम पर ही समाप्त होगी। पूरे मार्ग पर सुरक्षा, यातायात नियंत्रण एवं प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करना, नशे से दूर रखना, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



