नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस को लेकर कूरियर और अन्य स्टोर्स पर पुलिस की छापेमारी

धर्मशाला, 14 जनवरी (हि.स.)।

कांगड़ा में सुरक्षा व्यवस्था और नशे के खिलाफ जीरो टोलरेंस को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से कूरियर सेवाओं के कार्यालयों, स्टोर्स एवं गोदामों पर बड़े स्तर पर बुधवार को औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कूरियर के माध्यम से किसी भी प्रकार की संदिग्ध, प्रतिबंधित अथवा अवैध सामग्री की आपूर्ति की आशंका की जांच करना रहा। इस विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों एसएचओ ने अपनी-अपनी पुलिस टीमों के साथ विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इसमें धर्मशाला, मैक्लोडगंज , कांगड़ा, शाहपुर, नगरोटा बगवां, पालमपुर, भवारना, जयसिंहपुर, बैजनाथ और बीड़ सहित अन्य क्षेत्रों में स्थित कूरियर कार्यालयों और गोदामों की गहन तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान विभिन्न कूरियर सेवा प्रदाताओं के कार्यालयों, स्टोर्स और वेयरहाउस की बारीकी से जांच की गई।

पुलिस टीमों ने कूरियर पैकेट्स, सप्लाई चेन और रिकॉर्ड्स की भी जांच की ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि का पता लगाया जा सके। हालांकि, पूरे अभियान के दौरान किसी भी स्थान से कोई संदिग्ध या आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। हालांकि पुलिस की ओर से इस मामले में आगामी समय में भी अभियान जारी रखा जाएगा।

उधर एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि फिलहाल जिले में कूरियर सेवाओं के माध्यम से अवैध सामग्री की आपूर्ति के कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं। इसके साथ ही पुलिस द्वारा सभी कूरियर सेवा प्रदाताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या प्रतिबंधित वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित शिकायत या सूचना मिलने पर तुरंत संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। पुलिस विभाग के एएसपी ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि इस तरह की कोई सूचना प्राप्त होती है, तो संबंधित मामलों में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने इस तरह के औचक अभियानों को आगे भी जारी रखने की बात कही है, ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके और किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर समय रहते रोक लगाई जा सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया