स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय में शैक्षणिक समिति की बैठक आयोजित

धर्मशाला, 30 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में शिक्षा बोर्ड की शैक्षणिक समिति की बैठक बीते दिन शनिवार को आयोजित की गई। बोर्ड अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक में शैक्षणिक गतिविधियों जैसे कि प्रदेश के विद्यार्थियों के लिये नैतिक शिक्षा की पाठ्यपुस्तकों में संशोधन करने, प्रदेश के स्वतन्त्रता सैनानियों के देश की स्वतन्त्रता के लिये किये गये योगदान व हिमाचल की लोक संस्कृति, नैतिक मूल्य व संस्कार संबधित पाठ्यक्रम को सम्मिलित करने बारे चर्चा की गई।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा छठी से आठवीं कक्षा के लिये वोकेशनल एजुकेशन और कंप्यूटर साइंसमैप मास्टर्स एटलस विषयों को लागू करने तथा जमा एक व जमा दो कक्षा के लेखांकन, व्यवसायिक अध्ययन व समाजशास्त्र विषयों के लिये परियोजना पुस्तिका निर्धारित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में राकेश कंवर, शिक्षा सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार, आशीष कुमार कोहली, निदेशक स्कूल शिक्षा, डा (मेजर) विशाल शर्मा, सचिव, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, दीप कुमार, शैक्षणिक समिति के सदस्य व शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया