बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र अधीक्षक और उपाधीक्षक के लिए 19 जनवरी से आवेदन
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
धर्मशाला, 16 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मार्च 2026 में आयोजित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो कक्षा के नियमित एवं राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की वार्षिक परीक्षा, कम्पार्टमेंट/अतिरिक्त विषय व श्रेणी सुधार परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र अधीक्षक एवं उप अधीक्षक की प्रतिनियुक्ति के लिए पात्र शिक्षकों से आवेदन आंमत्रित किए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र शिक्षक दिनांक 19 जनवरी से 27 जनवरी 2026 तक केवल ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि उपरोेक्त निर्धारित तिथि के उपरान्त किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित समयावधि समाप्त होने के पश्चात उक्त लिंक बोर्ड की वेबसाइट से हटा दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



