धर्मशाला, 25 दिसंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला में श्री चामुंडा मंदिर के समीप नरवाना के टंग स्थित मेला मैदान में रविवार को हिन्दू सम्मेलन समिति ब्लेहड़ मंडल द्वारा भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में ब्लेहड़, टंग, टिकरी, तंगरोटी, नरवाना सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में सकल हिन्दू समाज के लोगों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ शांति हवन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष अजय आचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य समाज में जागरूकता बढ़ाना तथा भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह सुशील ने संघ के शताब्दी वर्ष एवं “पंच परिवर्तन” विषय पर प्रकाश डालते हुए नागरिक कर्तव्य, स्व का बोध, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण एवं कुटुम्ब प्रबोधन को वर्तमान समय की अनिवार्य आवश्यकता बताया।
दिव्य आश्रम खंडोता से पधारे आचार्य पंडित संदीप ने सनातन धर्म एवं अध्यात्म पर अपने ओजस्वी प्रवचनों के माध्यम से संस्कार, आत्मबोध और सामाजिक एकता का संदेश दिया। सामाजिक कार्यकर्ता सूरज जी ने सामाजिक सरोकारों पर विचार रखते हुए युवाओं सहित समाज के प्रत्येक वर्ग से सकारात्मक परिवर्तन के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
महिला सशक्तिकरण विषय पर सरिता ने संबोधित करते हुए नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक सहभागिता पर विशेष बल दिया। सांई स्कूल के बच्चों एवं ब्लेहड़ मंडल युवा क्लब के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समिति के संयोजक शशी, सह संयोजक शक्ति अत्री सहित नीरज, आशीष, अनिल, प्रवीन, सतीश, सहित स्थानीय समाज के सभी वर्गों का सराहनीय सहयोग रहा।
सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से योल खंड कार्यवाह नरेन्द्र, राजिन्द्र, राकेश तथा विश्व हिन्दू परिषद से राजिन्द्र एवं भोलेनाथ रैना सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सम्मेलन के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। सम्मेलन में आयोजकों ने सामाजिक एकता, सांस्कृतिक चेतना एवं राष्ट्र निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



