नूरपुर में अवैध खनन माफिया पर शिकंजा, 7 ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
धर्मशाला, 18 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नुरपूर द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत खनन माफिया के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस थाना इन्दौरा के तारा खडड गुज्जर कलोनी मण्ड क्षेत्र व पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत अवैध खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 7 ट्रैक्टर व एक जेसीबी को जब्त किया गया है। जब्त किए गए सभी 8 वाहनों के माईनिंग एक्ट के तहत चालान करके पुलिस ने कब्जे में लिया गया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ माईनिंग एक्ट के तहत नियमानुसार आगामी कार्यवाही हेतू चालानों को अदालत में भेजा जा रहा है।
एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



