इंदौरा में 34.37 ग्राम चिट्टे के साथ युवती सहित तीन गिरफ्तार

धर्मशाला, 05 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सोमवार को नियमित गश्त के दौरान इंदौरा में जम्मू कश्मीर नम्बर की गाड़ी से 34.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवती सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को एक पुख्ता सूचना के मुताबिक बैरियर चौक, इन्दौरा के पास एक सफेद रंग की वरना कार नंबर जेके-02सीएफ-1088 में हैरोईन/चिट्टा ले जाए जाने की खबर पुलिस टीम को मिली। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए धारा सीआईए नूरपुर की पुलिस टीम ने उक्त वाहन को रेन शेल्टर, इन्दौरा के पास रोका। पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो गाड़ी चालक की सीट के नीचे प्लास्टिक कंटेनर में चिट्टे की खेप बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी में सवार तीन

जितेन्द्र सिंह (उम्र 40 वर्ष), निवासी बटाला, पंजाब (चालक), मनदीप सिंह उर्फ मंटू (उम्र 30 वर्ष), निवासी जम्मू तथा रज्जी बाला उर्फ रज्जु (उम्र 20 वर्ष), निवासी इन्दौरा, जिला कांगड़ा को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है तथा इसके पीछे की ओर कड़ियों को भी खंगाला जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया