चोरी के मामले का वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भदरोया से गिरफतार

धर्मशाला, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिला पुलिस नूरपुर के अन्तर्गत थाना रैहन में चोरी के मामले में दर्ज शिकायत का वांछित आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले में पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुये साक्ष्यों की गहन जांच और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर इस मामले के वांछित आरोपी पवन कुमार पुत्र विनोद वावा निवासी नजदीक शिवमन्दिर शमशानघाट जुगियाल शाहपुर पठानकोट (पंजाब) को भदरोया से गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उपरोक्त आरोपी द्वारा चोरी किये गए सोने के गहनों को भी बरामद कर लिया है।

गौरतलब है कि शिकायतकर्ता ललिता चम्बीयाल पत्नी जोगिन्द्र सिंह, निवासी गांव व डाककघर रैहन, तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा की शिकायत के आधार पर थाना रैहन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायतकर्ता के घर पर चोरी होने पर मामला दर्ज किया गया था। जिसमें शिकायतकर्ता ने उसके घर से सोने के गहने चोरी होने की शिकायत की थी।

एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस नूरपुर आम जनता से अपील करती हैं कि वे अपने इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया