ज्वाली में अवैध देसी शराब की बड़ी खेप बरामद, 100 पेटी शराब के साथ एक गिरफ्तार

धर्मशाला, 25 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अम्ल में लाते हुये ज्वाली में अवैध देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने ज्वाली पुलिस थाना के अन्तर्गत समकेहड में नाकाबन्दी के दौरान विशाल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ज्वाली, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा से गाड़ी नम्बर एचपी90ए-1656 से 100 पेटियां (कुल 1200 बोतलें) अवैध देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके उसके विरुद्ध एचपी एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस थाना ज्वाली में मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया