कांगड़ा पुलिस ने 20.19 ग्राम चिट्टे सहित पंजाब के तीन तस्कर किए गिरफ्तार

धर्मशाला, 09 जनवरी (हि.स.)। जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को पंजाब के तीन नशा तस्करों को 20.19 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कांगड़ा थाना में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की है।

कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा शुक्रवार को गश्त के दौरान डस्टर कार नम्बर पीबी29एम-8100 में सवार विक्रम पुत्र संजीव कुमार निवासी गांव वस्थी माशीयां गऊशाला रोड जीरा डाककघर व तहसील जीरा जिला फिरोजपुर पंजाब, उम्र 30 वर्ष, गुरदेव सिंह पुत्र सेवा सिंह निवासी कमालगढ डाककघर झण्डा बग्गा पुराना तहसील जीरा जिला फिरोजपुर पंजाब, उम्र 42 वर्ष तथा राजबिन्दर सिह पुत्र तरसेम सिंह गांव कमालगढ डाककघर झण्डा बग्गा पुराना तहसील जीरा जिला फिरोजपुर पंजाब, उम्र 26 वर्ष के कब्जे से 20.19 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके विरुद्ध पुलिस थाना कांगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ निरन्तर जारी विशेष अभियान में लगातार गश्त, नाकाबन्दी, गुप्त सूचना एकत्रित करना व ट्रैफिक चैकिंग जारी है। शुक्रवार को इसी दौरान कांगड़ा पुलिस थाना की विशेष टीम गश्त पर थी तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि समेला नजदीक रेलवे ओवर ब्रिज के पास पंजाब नम्बर की कार में उपरोक्त तीन व्यक्ति बैठे हैं जिनके पास गाडी में चिट्टा डाल रखा है जिसे ये बेचने की फ्रिराक में हैं। जिस पर जिला पुलिस की विशेष टीम द्वारा नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त कार में बैठे व्यक्तियों को 20.19 ग्राम चिट्टा/हैरोईन के साथ धर दबोचा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया