गणतंत्र दिवस पर धर्मशाला में उप मुख्यमंत्री फहराएंगे तिरंगा : उपायुक्त
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
धर्मशाला, 13 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस मैदान धर्मशाला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि होंगे। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सभागार गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। बैठक में उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह के बेहतर आयोजन के लिए संबंधित विभागों को सभी तैयारियां समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि उप मुख्यमंत्री 26 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे शहीद स्मारक में माल्यार्पण के उपरांत प्रातः 11 बजे पुलिस मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस दौरान पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी कैडेट्स की प्लाटूनों द्वारा शानदार मार्च पास्ट निकाला जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि मुख्यातिथि के जनता के नाम संदेश के उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
उपायुक्त ने धर्मशाला स्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने को कहा। उन्होंने आम नागरिकों से भी पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



