रैत में 200 आपदा प्रभावित परिवारों को मिली राहत सामग्री, विधायक ने बांटी किटें
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
धर्मशाला, 12 जनवरी (हि.स.)। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को रैत में लगभग 200 आपदा प्रभावित परिवारों को एमरीकेयर संस्था के सौजन्य से घरेलू उपयोग की किटें वितरित कीं।
इस अवसर पर प्रभावित परिवारों से संवाद करते हुए केवल सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बरसात के दौरान आई आपदा के समय हर प्रभावित परिवार को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा राहत मैनुअल में संशोधन कर इसे और अधिक जनहितैषी बनाया गया है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में प्रभावित परिवारों को समयबद्ध एवं प्रभावी सहायता मिल सके।
उन्होंने एमरीकेयर संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने सेवा भावना के साथ आगे आकर यह मानवीय कार्य किया है, जो अत्यंत सराहनीय है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



