राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने उचित मूल्य की दुकानों और आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
धर्मशाला, 29 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डा. एस.पी. कत्याल द्वारा शनिवार को जिला कांगड़ा के धर्मशाला एवं कांगड़ा विकास खण्डों में उचित मूल्य की दुकानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने उचित मूल्य की दुकान सिविल लाईन धर्मशाला एवं सी.ए.एस. सदरपुर, आंगनबाड़ी केन्द्र जोगीपुरा, बिलानी, फलोर मिल टांडा, अप्पर सदरपुर तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाॅडर बला का निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष द्वारा उचित मूल्य की दुकान धारकों को निर्देश दिये गये कि वे शिकायत पुस्तिका ऐसे उचित स्थान पर रखें जहां पर उपभोक्ता अपनी शिकायत को शिकायत पुस्तिका में दर्ज कर सकें। आंगनबाड़ी केन्द्रों में खाद्य वस्तुओं का भण्डारण सही प्रकार से किया गया था तथा रिकार्ड भी नियमानुसार तैयार किया गया था। अध्यक्ष द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देश दिये गये कि वे समन्वित बाल विकास योजना के तहत बच्चों, धात्री महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं को पूरक पोषाहार उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें तथा खाद्य वस्तुओं का भी विशेष ध्यान रखा जायें।
पी.एम.पोषण के तहत स्कूलों में उपलब्ध करवाये जा रहे मध्याह्न भोजन के सम्बन्ध में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बच्चों को उचित गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा था। अध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित स्कूलों के प्रभारियों को निर्देश दिये गये कि यह सुनिश्चित किया जायें कि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्ता पूर्ण एवं सही मात्रा में भोजन उपलब्ध हो ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पूर्ण लाभ बच्चों को मिल सकें। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष ने बाल विकास परियोजना अधिकारी, नगरोटा बगवां के कार्यालय का भी दौरा किया तथा समन्वित बाल विकास परियोजना तथा पी.एम. मातरू बन्दना योजना की समीक्षा की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



