त्रिउंड ट्रैकिंग साइट पर रास्ता भटके पर्यटकों का किया गया रेस्क्यू
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
धर्मशाला, 02 जनवरी (हि.स.)। पर्यटन नगरी धर्मशाला की प्रसिद्ध ट्रैकिंग साईट त्रियुंड से वापिस लौटते हुए दिल्ली के चार पर्यटक रास्ता भटक गए। पुलिस थाना मैक्लोडगंज व एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके गंतव्य की ओर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन वीरवार को नववर्ष के दिन चार पयर्टक त्रियुंड से वापसी कर रहे थे। इस दौरान भागसूनाग वॉटरफॉल की ऊपरी पहाड़ियों में पहुंचने के दौरान वह रास्ता भटक गए। इस दौरान व्यक्ति की ओर से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सूचित किया गया। इस पर पुलिस थाना मैक्लोडगंज व एसडीआरएफ की टीम की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसमें एक घंटे की मशक्त के बाद चारों पर्यटकों को लेटा मंदिर के पास से रेस्क्यू कर लिया गया। जिसके बाद उन्हें भागसूनाग वाटरफॉल के रास्ते सुरक्षित पहुंचाकर उनके गतंव्य की ओर भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



