टी 20 अभ्यास मैच में हिमाचल ने थाईलैंड महिला टीम को 6 विकेट से दी शिकस्त
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
धर्मशाला, 05 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एच.पी.सी.ए.) स्टेडियम धर्मशाला में सोमवार को थाईलैंड व हिमाचल की महिला सीनियर टीम के बीच खेले गए टी 20 अभ्यास मैच में आखिरकार हिमाचल की टीम ने पहली जीत की। दो अभ्यास मैच हारने में बाद सोमवार को हिमाचल ने थाइलैंड की महिला सीनियर टीम को 6 विकेटों से हरा दिया।
इससे पूर्व हिमाचल की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हिमाचल की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते थाईलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवराें में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बनाए। थाईलैंड की बल्लेबाज ननापत ने सर्वाधिक 47, नाथकन चांथम ने 20, कप्तान नरूईमोल ने 10 व सुलीपोरन ने 10 रनों की पारी खेली। जबकि एच.पी.सी.ए. की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनीषा, अहाना, ललिता, सुष्मिता, पल्लवी ने क्रमश: 1-1 विकेट अपने नाम किया।
उधर इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमाचल की टीम ने 17.1 ओवरों में महज 4 विकेट खोकर 114 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली। हिमाचल की ओर से बल्लेबाज अग्रिम ने नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही अहाना ने 21, कप्तान सुषमा ने 18, जबकि हर्ष जम्बाल ने नाबाद 9 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया। वहीं थाईलैंड की गेंदबाजी में ओनिचा, थिचापा, सुलिपोरन व चायानिसा ने क्रमश: 1-1 विकेट लिया।
गौरतलब है कि इससे पूर्व हिमाचल की टीम थाईलैंड से दो टी 20 हार चुकी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



