नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। दिल्ली के रोहिणी जिले के कराला गांव में बुधवार देर शाम 16 वर्षीय छात्र की चाकू घाेंपकर हत्या करने के मामले में दो नाबालिग पकड़े गए हैं, जबकि एक नाबालिग अभी फरार है। रोहिणी जिले के पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने शुक्रवार को बताया कि घटना के प्रत्यक्षदर्शी एवं मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि झगड़े की कॉल मिलने पर वह अपने दोस्त अरमान के साथ मौके पर पहुंचा। उसने देखा कि चार से पांच लड़के झगड़ा कर रहे है। झगड़े के दौरान आरोपित लड़कों ने उनके भाई के पेट और जांघ में वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद चार आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस उपायुक्त के अनुसार मृतक नाबालिग कराला के एक निजी स्कूल में 11वीं का छात्र था। फिलहाल पुलिस फरार नाबालिग की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



