नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के करावल नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम 4:37 बजे एक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जोहरपुर नाले और शिव विहार के पास हुआ।
पुलिस के मुताबिक युवती अपने पिता के साथ स्कूटी पर जा रही थी। इसी दौरान ओवरटेक करने के प्रयास में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का चालक मौके से फरार हो गया। इधर सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में मृतका की पहचान सोनिया के रूप में हुई। पुलिस ने शव को जीटीबी अस्पताल भेजा गया है। जहां पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। वहीं पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपित चालक की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



