कार्बी अस्तित्व से जुड़े कई संवेदनशील मुद्दे शामिल : मंत्री राणोज पेगू
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
कार्बी आंगलोंग (असम), 23 दिसंबर (हि.स.)। असम के मंत्री डॉ. राणोज पेगू ने मंगलवार को कहा कि खेरनी से जुड़े घटनाक्रम में कार्बी समुदाय के अस्तित्व से संबंधित कई संवेदनशील मुद्दे शामिल हैं और राज्य सरकार जनजातीय लोगों की समस्याओं तथा भूमि अधिकार के मामलों को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ देख रही है।
पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले के खेरनी में उपस्थित प्रदर्शनकारियों से बातचीत के बाद मंत्री पेगू ने बताया कि इस माह के भीतर असम सरकार के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी संबंधित पक्षों के साथ चर्चा कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार की अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए प्रदर्शनकारियों ने फिलहाल अपना अनशन स्थगित कर दिया है। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि संवाद के माध्यम से जनजातीय समुदायों के हितों और अधिकारों की रक्षा करते हुए इस मुद्दे का समाधान किया जाएगा।
उल्लेखनीय की इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कई घरों को जला दिया गया। अलग समुदाय के लोगों के दुकान आदि जला दिए गए। सोमवार को परिषद के एक नेता का घर भी जला दिया गया। इसी प्रकार सोमवार को पुलिस के साथ झड़प के बाद हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए थे। पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



